Feb 11, 2013

इस छोटी सी ट्रिक से आप भी करे अपने इंटरनेट की स्पीड तेज


Start बटन पर क्लीक करके Run पर क्लीक करे
इसके बाद इसमें gpedit.msc लिखे और ओके कर दें 
अब चित्र के अनुसार Administrative Templates पर क्लीक करने के बाद Network -> QOS Packet Scheduler –>Limit Reservable Bandwidth पर क्लीक करे। इसके बाद सामने के बॉक्स में आपको Limit Reservable Bandwidth लिखा दिखाई देगा Limit Reservable Bandwidth पर डबल क्लीक करे। डबल क्लीक करते ही आपके सामने एक विंडो खुल जायेगी जिसमे आपको Enable पर क्लीक करके Limit of Bandwidth वाले बॉक्स में लिख कर अप्लाई पर क्लीक करे। और ओके कर दे जेसा ऊपर चित्र में दिखाया गया है। अब अपने सिस्टम को रिस्टार्ट करे।
इसके बाद आपको My Computer की प्रोपर्टी पर क्लीक करके चित्र के अनुसार Device Manager पर क्लीक करना है।
इसके बाद चित्र के अनुसार Communications Port (COM1) पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर क्लीक करे। इसके बाद Port Settings पर क्लीक करे जेसा चित्र में दिखाया गया है।
अब Bits per second वाले बॉक्स में आपको 128000 सलेक्ट करना है और इसके निचे Flow Control वाले बॉक्स में Hardware सलेक्ट करके (जेसा चित्र में दिखाया गया है) ओके करे और सिस्टम को रिस्टार्ट करे।
इसके बाद आपको एक टूल डाउनलोड करना होगा जो आपके नेट की स्पीड के लिए वो DNS सिस्टम सर्च करके देगा जिसे डालने के बाद आपकी नेट की स्पीड में तेजी आ जायेगी।
इस टूल को डाउनलोड करने के यहाँ क्लीक करे इसके बाद चित्र के अनुसार क्लीक करे।
जब ये टूल डाउनलोड हो जाए तो इसे ओपन करके Nameservers पर क्लीक करने के बाद Run Benchmark पर क्लीक करे जेसा ऊपर चित्र में दिखाया गया है।
Run Benchmark पर क्लीक करते ही ये टूल आपकी नेट की स्पीड के हिसाब से एक आईपी एड्र्स सर्च करेगा। जेसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है। अब आपको पहले और दुसरे नम्बर पर दिए गये आईपी एड्र्स को नेटवर्क सेटिंग में जाकर सेट करना है।
इसे सेट करने करने के लिए आपको कण्ट्रोल पेनल में जाकर Network Connections पर क्लीक करना है। इसके बाद जो भी आपनी कम्पनी का नेट है जेसा मेरा MTS  है। उस पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी खोले जेसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है। इसके बाद Networking Tab पर क्लीक करे। फिर internet protocol पर क्लीक करके प्रोपर्टी पर क्लीक करे। इसके बाद Use The Following DNS Server Addresses पर क्लीक करके खाली बॉक्स में वो आईपी एड्र्स लिख दे जो आपको उस टूल की पहली और दूसरी लाइन में दिखाई देगा चित्र के अनुसार लिख कर ओके कर दे। इसके बाद अपना कंप्यूटर बंद करके दुबारा चालू करे और अपना नेट चला कर देखे स्पीड में जरुर फर्क पड़ा होगा।

No comments: