Google Chrome की समस्या का समाधान
कंप्यूटर पर कोई सोफ्टवेयर इंस्टाल करते टाइम बहुत से टूलबार हमारे वेब ब्राउजर में जुड़ जाते है जिसकी वजह से वेब ब्राउजर स्लो चलने लगते है आजकल हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है और आधे से ज्यादा लोग वेब ब्राउजर के रूप में गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते है लेकिन अनचाहे टूलबार और डिफाल्ट सर्च इंजन बदलने के कारण बहुत सी समस्या गूगल क्रोम में आने लगती है जिसकी वजह से कोई साईट खोलने में टाइम लगने लगता है अगर आप अनचाहे टूलबार और सर्च इंजन बदल जाने के कारण परेशान हो तो आज की पोस्ट आप लोगो के लिए ही है आप बहुत ही आराम से गूगल क्रोम की सेटिंग को पहले जेसा कर सकते
हो
हो
अगर आप गूगल क्रोम की सेटिंग को पहले जेसा करना चाहते हो तो आपको गूगल क्रोम में ऊपर राईट साईट दिए गये बटन पर क्लीक करके सेटिंग पर क्लीक करना है क्लीक करने के बाद Show advanced settings...पर क्लीक करे इसके बाद ऊपर दिए गये चित्र के अनुसार सबसे निचे Reset browser settings पर क्लीक करे क्लीक करते ही आपके गूगल क्रोम की सेटिंग पहले जेसी हो जायेगी अब आप बिना किसी रुकावट के किसी भी साईट को आराम से खोल सकते है
No comments:
Post a Comment